मैं किरायेदार हूँ , दर दर भटकने के बाद बड़ी मुश्किल से एक आशियाना मिला है.
कई मित्र मिले ..हाँ बातें तो वो मित्रों की तरह करते थे , लेकिन सिर्फ रेट की ...इस इलाके में तो 35 के नीचे नहीं ...हाँ , कुछ और अंदर की ओर जायेंगे तो , २५-२७ में मिल जायेगा. देखिये यहाँ से मार्किट नजदीक है , और १००% पॉवर बैकअप के साथ , इतना तो बनता ही है . देखिये , ये एरिया में तो सिर्फ मल्टी-नेशनल वालें हैं. .... अब अगर इनकी सोसाइटी में रहना चाहंगे, तो इतने से कम में क्या मिलेगा ?
और हाँ, जल्दी डिसाइड कर लो भाई, २-४ और लोगों के फ़ोन आ रखे हैं. वो तो आप हमारे जानने वालों में हो इसलिए इस घर के बारे में बता दिया ....हाँ , एक महीने का कमीसन बनता है. सब क्लियर होगा. अग्रीमेंट , तुरंत बना दूंगा.
अच्छा ये लो हॉउस ओनर से बात कर लो ...( फिर अपनी चमचमती मोबाइल को तीन बार साफ़ कर , हलके से बटन दबा कर , ...हाँ जी , ये लीजिये बात करिए ) .... जी नमस्ते मेंहरा जी , हाँ जी , हाँ जी ...मै, एक मल्टी-नेशनल वाला हूँ , बीबी और मै दोनों काम करतें हैं जी ....बच्चे तो इतने सीधे हैं की पूछो म़त, ... एक माता जी भी साथ रहती हैं . बस छोटा परिवार है जी ...आपके घर को सम्हाल के रखेंगे ... देखिये जी , ठीक है ...ठीक है ..एक बार फेस टू फेस मिलते हैं , फिर बात करेंगे. देखिये अभी तो हमने किराये पर देने को सोचा भी नहीं है ...कुछ दिन खाली ही रखना है ...हमें तो पैसे वैसे की कोई चाहत नहीं है ( तो फ्री में दे न ) ... चलिए , मिश्रा ने आपको बताया है की नहीं की इधर का रेट क्या है ? जी हाँ जी हाँ ...हमने तो २५ बोला हैं ...अरे नहीं जी २७ के निचे तो यहाँ कोई पुराने वाला भी नहीं है .... देखिये , लिमिटेड इनकम है ...तो फिर लिमिटेड एरिया ही देखिये ...फालतू का टाइम बर्बाद कर दिया . जी ...जी ...जी ...ऐसी बात मत करें , चलिए २६ में दे दे ....ठीक है , ..जरा मिश्रा को फ़ोन दीजिये ...अग्रेमेंट वगैरह करा देगा..और हाँ सोसाइटी चार्ज भी आपका , तीन महीने का एडवांस ..और ११ चेक एडवांस में. बाकि सब मिश्रा बता देगा ....( अब बचा क्या ?)... मिश्रा ने इसी बीच एक बार कालर सीधा कर के ....चलो भाई सस्ते में निपट गए ...कल ही एक ३० में लगाया था ....फ़ोन एक बार फिर शर्ट के पॉकेट में रखते हुआ ....चलिए ...कल आ जावूँगा, लीज अग्रीमेंट के साथ ....एडवांस , मेरा पेमेंट और चेक रेडी होना चाहिए ...हाँ और शिफ्टिंग में कुछ मदद चाहिए , तो बता देना ...मेरा भाई है वो शिफ्टिंग करता है ...सस्ते में ही हो जायेगा ...
११ महीने बाद ,....हेल्लो भाई साब , तो क्या विचा र है ....आगे भी रहना है या कहीं ट्रान्सफर हो गया ( कौन सी नौकरी हैं जहाँ ११ महीने में ट्रान्सफर हो जाता है !!!) लीज रिनव करना है की नहीं ? अरे मेहरा जी...जी ...अरे कहाँ , बड़ी रिक्वेस्ट कर के ट्रान्सफर रुकवाई है ..आपका घर तो मेरे लिए बड़ा शुभ है , प्रमोशन भी हो गया.....( गलती कर दि ना कह के ...) . चलिए अच्छी बात है , रहिये हमें भी कोई जल्दबाजी नहीं है ..मेरे चाचा के साले के बेटे का एक दोस्त पुछ रहा था की खाली हो बताइए ....बड़ा डिमांड बढ़ गया है , इस एरिया में ...तो कितना देंगे इस बार. ..जी जी जी ...१०% का रेट है ...रिसेशन का टाइम है ..कोई इन्क्रीमेंट भी नहीं ज्यादा हो रहा है ....देखिये भाई साब , आप पुराने है इसलिए २०% मान जावूँगा ...नहीं तो ३५ तो मुझे मिल रहा है ....अब आप सोच कर जल्दी बता दो ...
सोच सोच ...१ महीने तो फिर मिश्रा को देने होंगे ..और १५-२० उसका भाई लेगा शिफ्टिंग का ....फिर बाकि मुशीबत अलग से ....टाटा स्काई , आर ओ वाले को ..AC फिटिंग ....१-२ दिन ऑफिस की छुट्टी ...चलो इस मेहरा से ही बात कर ख़तम करो ..११ महीने तो नींद आएगी .....ठीक है मेहरा साब , ३५ मंजूर है .....
...अच्छा , एक और बात ..इस बार ५० चेक और ५० कैश ....अकाउंट में लेने पर बड़ा लफड़ा है
ऐ जी , कहीं से कुछ कटौती का प्लान करो .....एक घर ही बुक कर लेते हैं ....लेकिन क्या ठिकाना वो घर भी कब मिलेगा ..और कब तक इस शहर में दाना पानी है .....मुम्बई और बैंगलोर के मेहरा जी और मिश्रा तो सुना है , और भी स्पेशल हैं ....ये ११ का चक्कर तो लगा ही रहेगा ......
कई मित्र मिले ..हाँ बातें तो वो मित्रों की तरह करते थे , लेकिन सिर्फ रेट की ...इस इलाके में तो 35 के नीचे नहीं ...हाँ , कुछ और अंदर की ओर जायेंगे तो , २५-२७ में मिल जायेगा. देखिये यहाँ से मार्किट नजदीक है , और १००% पॉवर बैकअप के साथ , इतना तो बनता ही है . देखिये , ये एरिया में तो सिर्फ मल्टी-नेशनल वालें हैं. .... अब अगर इनकी सोसाइटी में रहना चाहंगे, तो इतने से कम में क्या मिलेगा ?
और हाँ, जल्दी डिसाइड कर लो भाई, २-४ और लोगों के फ़ोन आ रखे हैं. वो तो आप हमारे जानने वालों में हो इसलिए इस घर के बारे में बता दिया ....हाँ , एक महीने का कमीसन बनता है. सब क्लियर होगा. अग्रीमेंट , तुरंत बना दूंगा.
अच्छा ये लो हॉउस ओनर से बात कर लो ...( फिर अपनी चमचमती मोबाइल को तीन बार साफ़ कर , हलके से बटन दबा कर , ...हाँ जी , ये लीजिये बात करिए ) .... जी नमस्ते मेंहरा जी , हाँ जी , हाँ जी ...मै, एक मल्टी-नेशनल वाला हूँ , बीबी और मै दोनों काम करतें हैं जी ....बच्चे तो इतने सीधे हैं की पूछो म़त, ... एक माता जी भी साथ रहती हैं . बस छोटा परिवार है जी ...आपके घर को सम्हाल के रखेंगे ... देखिये जी , ठीक है ...ठीक है ..एक बार फेस टू फेस मिलते हैं , फिर बात करेंगे. देखिये अभी तो हमने किराये पर देने को सोचा भी नहीं है ...कुछ दिन खाली ही रखना है ...हमें तो पैसे वैसे की कोई चाहत नहीं है ( तो फ्री में दे न ) ... चलिए , मिश्रा ने आपको बताया है की नहीं की इधर का रेट क्या है ? जी हाँ जी हाँ ...हमने तो २५ बोला हैं ...अरे नहीं जी २७ के निचे तो यहाँ कोई पुराने वाला भी नहीं है .... देखिये , लिमिटेड इनकम है ...तो फिर लिमिटेड एरिया ही देखिये ...फालतू का टाइम बर्बाद कर दिया . जी ...जी ...जी ...ऐसी बात मत करें , चलिए २६ में दे दे ....ठीक है , ..जरा मिश्रा को फ़ोन दीजिये ...अग्रेमेंट वगैरह करा देगा..और हाँ सोसाइटी चार्ज भी आपका , तीन महीने का एडवांस ..और ११ चेक एडवांस में. बाकि सब मिश्रा बता देगा ....( अब बचा क्या ?)... मिश्रा ने इसी बीच एक बार कालर सीधा कर के ....चलो भाई सस्ते में निपट गए ...कल ही एक ३० में लगाया था ....फ़ोन एक बार फिर शर्ट के पॉकेट में रखते हुआ ....चलिए ...कल आ जावूँगा, लीज अग्रीमेंट के साथ ....एडवांस , मेरा पेमेंट और चेक रेडी होना चाहिए ...हाँ और शिफ्टिंग में कुछ मदद चाहिए , तो बता देना ...मेरा भाई है वो शिफ्टिंग करता है ...सस्ते में ही हो जायेगा ...
११ महीने बाद ,....हेल्लो भाई साब , तो क्या विचा र है ....आगे भी रहना है या कहीं ट्रान्सफर हो गया ( कौन सी नौकरी हैं जहाँ ११ महीने में ट्रान्सफर हो जाता है !!!) लीज रिनव करना है की नहीं ? अरे मेहरा जी...जी ...अरे कहाँ , बड़ी रिक्वेस्ट कर के ट्रान्सफर रुकवाई है ..आपका घर तो मेरे लिए बड़ा शुभ है , प्रमोशन भी हो गया.....( गलती कर दि ना कह के ...) . चलिए अच्छी बात है , रहिये हमें भी कोई जल्दबाजी नहीं है ..मेरे चाचा के साले के बेटे का एक दोस्त पुछ रहा था की खाली हो बताइए ....बड़ा डिमांड बढ़ गया है , इस एरिया में ...तो कितना देंगे इस बार. ..जी जी जी ...१०% का रेट है ...रिसेशन का टाइम है ..कोई इन्क्रीमेंट भी नहीं ज्यादा हो रहा है ....देखिये भाई साब , आप पुराने है इसलिए २०% मान जावूँगा ...नहीं तो ३५ तो मुझे मिल रहा है ....अब आप सोच कर जल्दी बता दो ...
सोच सोच ...१ महीने तो फिर मिश्रा को देने होंगे ..और १५-२० उसका भाई लेगा शिफ्टिंग का ....फिर बाकि मुशीबत अलग से ....टाटा स्काई , आर ओ वाले को ..AC फिटिंग ....१-२ दिन ऑफिस की छुट्टी ...चलो इस मेहरा से ही बात कर ख़तम करो ..११ महीने तो नींद आएगी .....ठीक है मेहरा साब , ३५ मंजूर है .....
...अच्छा , एक और बात ..इस बार ५० चेक और ५० कैश ....अकाउंट में लेने पर बड़ा लफड़ा है
ऐ जी , कहीं से कुछ कटौती का प्लान करो .....एक घर ही बुक कर लेते हैं ....लेकिन क्या ठिकाना वो घर भी कब मिलेगा ..और कब तक इस शहर में दाना पानी है .....मुम्बई और बैंगलोर के मेहरा जी और मिश्रा तो सुना है , और भी स्पेशल हैं ....ये ११ का चक्कर तो लगा ही रहेगा ......
No comments:
Post a Comment