Total Pageviews

Tuesday, 18 September 2012

परिंदे तो थे हम

परिंदे तो थे हम,
न आसमाँ का डर था ,
न जमीं की ख़ौफ,
ऐसा पिंजरों ने बाँधा  ,
न अब उड़ने की चाहत, न जमीं पर चलने की हिम्मत
 
कभी रास्ते न पूछा,
अपनी राह बनायीं खुद,
दिखाई राह दुनिया को,
अब बेगाने हैं अपने रास्ते ही,
न नयी रास्तों की चाहत , न नयी मंजिलों की खोज

No comments:

Post a Comment