Total Pageviews

Tuesday, 24 July 2012

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ

पत्नी की सलाह के बावजूद, एक तरफ सभी यातायात नियमों रखते हुए..एक्सीलेटर पर पैर दबा के पूरे 110 BHP उपयोग करते हुए, मोबाइल पर दोस्त से बात करते गाड़ी चला रहा था ".... बस 1-2 हरे नोटों का मामला है". अचानक, एक पुलिस वाले ने कार को रोका, मैं बाहर आया और उसे झटपट कहा.. "चलो ले दे कर रफा दफा करो" .. उसने धीरे से बोला ... भाई साहब "कैमरामैन पीछे है" चुपचाप चालान कटा लो ... मैं सोच रहा था , लोकतंत्र का चौथा स्तंभ वास्तव में अपने पंख फैला चुका है और एक बड़ी भूमिका निभा रहा है. ( FB Note: 10th March 2011)

No comments:

Post a Comment